बरेली, अप्रैल 21 -- सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक नगर निगम अधिकारियों ने रविवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। सुबह 10 बजे नगरायुक्त के निर्देश पर आरआई नीरज गंगवार विज्ञापन टीम के साथ सेटेलाइट पहुंचे। यह अभियान शाम चार बजे तक बीसलपुर चौराहे तक चला है। अभियान के दौरान 150 से अधिक प्राइवेट प्रतिष्ठानों के बैनर, होर्डिंग्स आदि को हटाया है। इस दौरान कई लोगों ने आपत्ति जताकर विरोध भी किया, लेकिन समझा बुझाकर शांत कर दिया गया। वहीं चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण कर बोर्ड लगा मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...