आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में एक माह के भीतर सेटेलाइट से पराली जलाने की 27 घटनाएं पकड़ी गईं। जिसके प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। तीन स्थानों पर घास-फूस जलते मिले। इसके साथ ही 25 घटनाओं में संबंधित तहसीलों के एसडीएम ने 52500 रुपये का जुर्माना लगाया है। राजस्व विभाग की टीम ने 17500 रुपये की वसूली की है। किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कृषि विभाग और प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 15 दिन से रोज कहीं न कहीं पराली जलाने की खबरें आ रही हैं। जनपद में पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम जांच कर रही है। सेटेलाइट से पकड़ी गईं घटनाओं की जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। जांच में सत्यता मिलने पर...