मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बढ़ी आबादी और शहरीकरण को देखते हुए मंत्रिमंडल से पास सेटेलाइट सिटी के लिए शहर के आसपास चार अंचलों में जमीन के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले डीएम की अध्यक्षता में नगर आयुक्त समेत जिलास्तरीय टीम ने कांटी में सेटेलाइट सिटी बसाने की योजना की पहल की थी। अब जिला प्रशासन तीन और विकल्पों पर भी विचार कर रहा है, जिसमें पटना-मुजफ्फरपुर रोड पर कुढ़नी अंचल भी शामिल है। राज्य मंत्रिमंडल से सेटेलाइट शहर बसाने के निर्णय के बाद अब इसके क्रियान्वयन के लिए नियमावली का इंतजार हो रहा है। नये शहर के लिए अभी कोई निश्चित रकबा या आवश्यक शर्तों का निर्धारण होना है। हालांकि, राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इसकी पहल शुरू कर दी है। सेटेलाइट शहर के लिए कांटी के अलावा कुढ़नी समेत चार अंचलों पर वि...