लखनऊ, जून 17 -- हिन्दुस्तान फालोअप एक हफ्ते बाद भी ट्रॉमा से गायब खून की जांच अधूरी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट से गायब खून की भनक अफसरों को नहीं लग रही है। खून न मरीज को चढ़ाया गया। न ही खून ब्लड स्टोरेज यूनिट में हैं। खून कहां गया? इसकी जानकारी एक हफ्ते बाद भी अधिकारी नहीं लगा पा रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में करीब 400 बेड हैं। प्रदेश भर से गंभीर अवस्था में मरीज ट्रॉमा लाए जा रहे हैं। जान बचाने के लिए बहुत से मरीजों को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मरीजों को दुश्वारियों से बचाने के लिए ट्रॉमा सेंटर में सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित की गई। तीमारदार डॉक्टर की सलाह पर ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग से खून लाकर यहां जमा कर देते हैं। जरूरत पड़ने पर तीमारदार सेटेलाइट यूनिट से खून लेकर डॉक...