शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहे जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक उपरांत रोजा मेजबान होटल के पास निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण कर लिया। इसमें उन्होंने पाया कि कार्यदायी संस्था द्वारा धीमी गति से बस स्टैंड पर कार्य किया जा रहा है, जिसको देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को तलब करते कहा कि सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी नहीं चलेगी, ससमय कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मौके पर परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि बस अड्डे की स्वीकृत लागत 1248.51 लाख रुपये है। मुख्य भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, यूजी टैंक, टॉयलेट ब्लॉक, इलेक्ट्रॉनिक बस स्टेशन एवं कामर्शियल हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी भौतिक प्रगति 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। साथ ही ...