बरेली, मई 13 -- फोटो- अजय प्रताप - बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सेटेलाइट बस स्टैंड पर गंदा नाला यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। सोमवार रात को परिवहन मंत्री दयाशंकर ने भी गंदा पानी बहते देखकर अधिकारियों की फटकार लगाई थी, बावजूद नगर निगम से कर्मचारी नाला की सफाई को नहीं पहुंचे। सोमवार से सेटेलाइट बस स्टैंड पर गंदा नाला बह रहा है। बदबू इतनी आ रही है, वहां पर खड़ा होना मुश्किल है। शाहजहांपुर, जलालाबाद, लखनऊ रूट की बसों के यात्रियों को अधिक दिक्कत हो रही है। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है, नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार आए थे, प्रेशर मशीन से नाला की सफाई करने को कहा है। जब नाला साफ होगा तभी सेटेलाइट पर जलभराव की समस्या खत्म होगी। हालांकि प्रेशर मशीन न मिलने के चलते मंगलवार को भी नाला साफ नहीं हो सका। एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजपेई का ...