मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी शहर को सेटेलाइट टाउनशिप/ग्रीनफिल्ड टाउनशिप योजना में शामिल करने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। मोतिहारी नगर निगम की डिप्टी मेयर डॉ.लाल बाबू प्रसाद ने इसके लिए गंभीर पहल की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सूबे के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन व नगर विकास विभाग के सचिव से मोतिहारी शहर को ग्रीन फिल्ड टाउनशिप योजना में शामिल करने का आग्रह किया है। डिप्टी मेयर डॉ. प्रसाद ने गुरुवार को निगम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार सरकार के वर्तमान कैबिनेट की विगत 25 नवंबर को हुई पहली बैठक में सूबे के 11 शहरों को सेटेलाइट टाउनशिप/ ग्रीनफिल्ड टाउनशिप योजना में शामिल करने का निर्णय लिया। इसमें मोतिहारी शहर शामिल नहीं है। जबकि मोतिहारी शहर का राष्ट्रपित...