फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। हरियाणा में जमीन का सीमांकन जरीब की जगह अब उपग्रह की मदद से रोवर्स (उपकरण) करेगा। इससे जमीन विवाद खत्म होंगे। इसको लेकर शनिवार को हरियाणा सरकार ने गांव खेड़ी कला में डेमो किया। राजस्व मंत्री विपुल गोयल की निगरानी में इस डेमो को सम्पन्न करवाया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। दरअसल, सर्वे ऑफ इंडिया के सहयोग से यह पहल हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश में शुरू की गई है। जिसके तहत भूमि सीमांकन को पारंपरिक तरीकों से हटकर आधुनिक डिजिटल तकनीक पर आधारित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 300 रोवर्स मशीनों की खरीद को मंजूरी दी है। ------ यह है रोवर्स तकनीक रोवर एक आधुनिक उपकरण है जो उपग्रह आधारित डिजिटल मैपिंग के माध्यम से अत्यंत सटीक और तेज भूमि सीमांकन करता है...