मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सेटेलाइट की मदद से शहर के नालों का नक्शा बनेगा। इसको लेकर जीआईएस मैपिंग की योजना पर नगर निगम काम कर रहा है। आधुनिक तरीके से हर तरह के नालों का मानचित्रण होगा। इसका मकसद नालों की कनेक्टिविटी व जल निकासी सिस्टम दुरुस्त करने के साथ ही जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करना है। वर्तमान में कई बार नालों को जोड़ने, कल्वर्ट बनाने या अन्य प्रयास के बावजूद जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो पाती है। सेटेलाइट इमेजिंग के जरिए यह आसानी से पता चल जाएगा कि नाले को कहां तक लेकर जाना है। गैपिंग की पहचान होगी। यह भी तय हो सकेगा कि किस नाले या इलाके में इसे जोड़ना है। दरअसल, जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) मैपिंग भौगोलिक डेटा को मानचित्रों के रूप में पेश करने की तकनीक है। यह प्रणाली मैपिंग या जरूरी परिणाम के लिए...