अमरोहा, अगस्त 2 -- हाशमी दवाखाना के संचालक डा.सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे बुरहान हाशमी से फिरौती की मांग करने वालों की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। करीब आठ मिनट की इस क्लिप में आरोपी हर हाल में फिरौती बतौर दो करोड़ रुपये वसूलने की धमकी दे रहा है। सेटलमेंट नहीं करने पर बिना बताए जान से मारने की धमकी भी आरोपी ने दी। फिरौती की पूरी रकम दुबई, पुर्तगाल या जर्मनी में हवाला के जरिए मांगते हुए बेखौफ आरोपी ने कहा कि जहां मन सिफारिश लगा ले फिरौती नहीं दी तो जैसे ही मौका मिलेगा तुझे मार देंगे, सांस तक नहीं लेने देंगे। ऑडियो हाईप्रोफाइल इस मामले में शुक्रवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद की बताई जा रही है। बुरहान के फोन करने पर आरोपी सबसे पहले खुद को लारेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े हुए रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बताता है। इसके बाद वह ...