बलिया, फरवरी 2 -- रतसर। क्षेत्र के जनऊपुर गांव में रविवार को छत की सेटरिंग डालते समय गिरने से भवन निर्माण करा रहे मालिक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गांव के श्यामदेव प्रजापति के घर का निर्माण चल रहा है और आज सुबह छत की स्लैब डाली जा रही थी, निर्माण कार्य में उनका 40 वर्षीय पुत्र धनेश प्रजापति काम कर रहा था कि सेटरिंग की एक बल्ली टूट गई, जिससे काम कर रहे धनेश के ऊपर सेटरिंग गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...