नई दिल्ली, मई 15 -- vivo V50 Elite Edition Launched: वीवो ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए vivo V50 की सफलता के बाद अब इसका नया और प्रीमियम वेरिएंट vivo V50 Elite Edition पेश किया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इन-बॉक्स TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स के साथ आया है, जिससे यूजर्स को बॉक्स खोलते ही एक इमर्सिव ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिल सके। vivo V50 Elite Edition को सिर्फ 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ केवल Rose Red कलर में पेश किया गया। इसके साथ ही, बॉक्स में vivo TWS 3e (Dark Indigo कलर) भी शामिल है। Vivo V50 Elite Edition की कीमत और उपलब्धता वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 15 मई से Flipkart, Amazon और सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें- OnePlus 13s के...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.