नई दिल्ली, जून 11 -- OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ एक बार फिर बाजार में तहलका मचा दिया है। 10 जून 2025 को OnePlus India ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर घोषणा की कि OnePlus 13s ने Amazon.in पर पहले दिन की प्री-बुकिंग में 40,000 रुपये से कम के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बुकिंग हासिल की है। यह उपलब्धि 2025 में अब तक (जून तक) की सबसे बड़ी प्री-बुकिंग है, जो वॉल्यूम के हिसाब सबसे बड़ी है। यह फोन 40,000 रुपये से कम के सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्री-बुक किया गया स्मार्टफोन बन गया। Amazon.in पर पहले दिन की सेल ने साबित कर दिया कि OnePlus का यह नया मॉडल यूजर्स के बीच कितना पॉपुलर बना है। यह भी पढ़ें- Rail यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब 4 घंटे नहीं, 24 घंटे पहले होगा सीट का फैसला The 's' in the #OnePlus13s? Stellar. pic.twitter.com/GRew25JZu...