नवादा, दिसम्बर 3 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल के जंगली तथा ग्रामीण इलाकों में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। झारखंड की तरफ से भटक कर हाथियों का झुंड कौआकोल की तरफ पहुंचा है। उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड को नियंत्रित करने के लिए बांकुड़ा से वन विभाग द्वारा विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। कौआकोल वन विभाग की टीम तथा बांकुड़ा से आई विशेष टीम हाथियों को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रही है। पर समाचार लिखे जाने तक टीम सफल नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि जंगली हाथियों का झुंड सोमवार एवं मंगलवार को लालपुर तथा सेखोदेवरा के इलाके में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सोमवार को हाथियों के झुंड ने ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को भी काफी क्षति पहुंचाया है। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं ग्राम नि...