महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले मिठौरा ब्लाक के सेखुई गांव निवासी पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इन परिवारों की उपेक्षा को लेकर मंगलवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले महराजगंज अभियान के तहत देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले हुए उपेक्षित...खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेने हुए चौक एसओ ने स्वतंत्रता दिवस पर चौक थाने में आयोजित कार्यक्रम में इन सेनानियों के परिजनों का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है। चौक एसओ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले वीरों के परिजनों को उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना परिसर में इन स्वतंत्रता ...