बलरामपुर, नवम्बर 1 -- बलरामपुर,संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के सेुखइयां गांव की घटना को लेकर अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग विद्वेष फैलाने में लगे हुए हैं। जो जातिगत मामला बताकर फर्जी पोस्ट डाल रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक लोग पर मुकदमा दर्ज किया है। कई अन्य और लोगों को भी चिंहित किया गया है, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी पुलिस की टीमें कर रही हैं। कोतवाली क्षेत्र के सेखुइयां गांव में 25 अक्टूबर को सरकारी जमीन पर पुआल रखने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष पर वर्तमान प्रधान के घर धावा बोलकर प्राणघातक हमले का आरोप लगा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 16 नामजद समेत 66 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा ...