झांसी, अक्टूबर 29 -- यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की देर रात शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया। करीब तीस फीट नीचे गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये घटना कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव स्यावरी का है। तीजा और गांव का ही मुकेश काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे। एक बार उन्हें ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ लिया था। इसके बाद मंदिर में शादी कराई थी। तीजा ने बताया कि उसने मुकेश से 2022 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद एक साल तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद उसका पति अक्सर घर से बाहर रहने लगा। जब भी घर आता तो उसके साथ मारपीट करता। दो दिन पहले ही मुकेश घर आया औ...