विकासनगर, सितम्बर 28 -- देहरादून के विकासनगर में जीवनगढ़ क्षेत्र से लापता युवती की गुत्थी 21 दिन बाद सुलझ गई है। पुलिस के अनुसार, युवती ने एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे से संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। इस पर आरोपी का खून खौल गया और उसने दोस्तों संग मौत का खेल रचा। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन खुलासा अब हुआ है। आरोपियों में एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है।बेटी को परेशान करता था शहबाज- आरोप कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सात सितंबर को युवती अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। जांच में पिता ने आशंका जताई कि ग्राम ढकरानी निवासी शहबाज उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था और अपहरण में उसकी संलिप्तता हो सकती है। इस आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर 12 सितंब...