रायपुर, जनवरी 27 -- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले में रायपुर सेशन कोर्ट द्वारा दोबारा ट्रायल शुरू करने के आदेश को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में हैं। बता दें कि मार्च 2025 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बघेल को इस प्रकरण में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने उक्त फैसले को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने ट्रायल दोबारा शुरू करने का आदेश दिया। भूपेश बघेल ने सेशन कोर्ट के निर्णय के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पहले ही इस प्रकरण में बरी हो चुके हैं, लेकिन अब अदालत के ताजा आदेश के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। यह भी...