बस्ती, नवम्बर 5 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। फोरलेन पर हर्रैया थानांतर्गत बड़हरखुर्द में स्थित जीसी पैलेस में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। मंगलवार को इस होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि अवैध गतिविधि की सूचना पर दबिश दी गई। इस दौरान अलग-अलग पांच कमरों से युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। मौके से पैलेस के मालिक व सेक्स रैकेट के संचालक प्रधान समेत अनैतिक कार्य में लिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से छह मोबाइल, नकदी के अलावा आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों में एक पशु चिकित्सक भी शामिल है, जो बतौर ग्राहक इस अड्डे पर पहुंचा था। हर्रैया थाने पर मंगलवार को धरपकड़ की जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिश्चन्द्र वर्मा निवासी ग्राम...