अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पर पुलिस के एक होमस्टे पर छापेमारी की है। मौके से एक पुरुष और चार महिलाओं को पूछताछ के लिए अपने साथ लाइ है। बताया गया कि पुलिस को रामनगरी की शास्त्रीय सीमा के भीतर हैवतपुर स्थित एक होमस्टे में अनैतिक देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हलचल मच गई। होम स्टे के ऊपरी मंजिल पर मौजूद एक महिला ने साडी लटकाकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया। साथ ही होम स्टे से एक अधेड़ अल्पसंख्यक और तीन अन्य महिलाओं को हिरासत में लिया है। होमस्टे को कुछ दिन पूर्व ही एक महिला से संचालन के लिए किराये पर लिया था और पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले से तीन युवतियां होम स्टे आई थीं। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया क...