वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा नेत्री और वाराणसी लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी शालिनी यादव ने गुरुवार को रामकटोरा स्थित फ्लैट में प्रेसवार्ता कर सोशल मीडिया पर सेक्स रैकेट प्रकरण से उनका नाम बतौर भवन मालकिन जोड़े जाने पर नाराजगी जताई। इसे दुर्भाग्यपूर्ण और उन्हें बद्नाम करने की कोशिश करार दिया। ऐसे सोशल मीडिया यूजरों के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात भी कही है। उधर, उनके पति अरुण यादव ने बताया कि मेलोडी स्पा सेंटर वाले फ्लैट से उनका कोई लेनादेना नहीं है। वह उस फ्लैट के मालिक नहीं हैं। इसके अलावा शक्ति शिखा बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 112 से पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था। वह 1999 से इस फ्लैट के अकेले मालिक हैं। चूंकि महमूरगंज में उनका आवास है, इसलिए यह फ्लैट एग्रीमेंट कराकर किराये पर 26 वर्षों से देते आ रहे हैं। एक अप्रैल 2...