प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मधवापुर सब्जी मंडी के समीप कीडगंज पुलिस ने एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी कर महिला मेठ समेत चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि मधवापुर सब्जी मंडी के समीप किराए के कमरे में करीब चार महीने से सेक्स रैकेट चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापेमारी में धूमनगंज इलाके की महिला मेठ समेत अन्य तीन युवतियां और चार युवक पकड़े गए थे। पुलिस ने बाइक, स्कूटी, दस मोबाइल, 5435 रुपये नकदी समेत गर्भ निरोधक सामग्री बरामद की थी। पुलिस की मानें तो महिला मेठ पूर्व में भी देह व्यापार में संलिप्त रही है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साहिल व मोहम्मद मोईनम ...