मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में दो-दो जगहों पर नाबालिग बच्चियों से गलत काम करवाने की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। दिल्ली में रेस्क्यू फाउंडेशन के जांच अधिकारी को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचकर फाउंडेशन के जांच अधिकारी ने पहले खुद सत्यापन किया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इसमें दो संचालिका समेत छह नाबालिग बच्चियां मिलीं। पूरी कार्रवाई से रेड लाइट एरिया में कमजोर नेटवर्क को लेकर नगर थाने की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि, ऐसी ही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके में कन्हौली नाका कार्यरत है। कन्हौली नाका में तीन-तीन पुलिसकर्मियों को इसपर नजर रखने की ड्यूटी लगाई गई है। नई दिल्ली के रोहिनी इलाके के पहलवान मार्ग निवासी संजय प्रसाद गुप्ता ने एफआईआर में कहा ह...