बस्ती, नवम्बर 4 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र में एक रेस्टोरेंट की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर सोमवार को पुलिस टीम ने छापेमारी दी। दोपहर करीब दो बजे रेस्टोरेंट पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली। अचानक पुलिस टीम को देख यहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ ही छह युवक और युवतियों को मौके से हिरासत में ले लिया। सभी को साथ लेकर पुलिस थाने चली आई। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में दबिश दी। हिरासत में लिए लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि फोरलेन पर हाईवे किनारे हर्रैया थानाक्षेत्र में यह रेस्टोर...