वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने गुरुवार को रामकटोरा स्थित फ्लैट में बताया कि बीते दिनों सिगरा में दो जगह से पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था। फ्लैट की मालकिन उनको बताकर सोशल मीडिया पर उनका नाम जोड़कर बदनाम करने की कोशिश की गई। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त फ्लैट की न वह मालकिन हैं या फिर सह मालकिन हैं। ऐसे सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है। उधर, उनके पति अरुण यादव ने बताया कि फ्लैट उनके नाम है। बताया कि वह फ्लैट किराए पर था। उक्त मेलोडी स्पा सेंटर से उनका कोई संबंध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...