मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- नया मुरादाबाद के सेक्टर-7 में रविवार को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार चारों युवतियों और तीनों युवकों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। जबकि मकान स्वामी और रैकेट चलाने में शामिल देहरादून की आरती अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सीओ हाईवे राजेश कुमार, सीओ सुनीता दहिया और प्रभारी निरीक्षक पाकबड़ा योगेश कुमार की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बलिया की रहने चार युवतियां, अमरोहा के हसनपुर निवासी आरिस, नौगवां सादात निवासी सोनू और डिडौली इलाके के पायंती कलां के जावेद को गिरफ्तार किया गया था। सेक्स रैकेट चार महीने से जसप्रीत उर्फ काकू के मकान में चल रहा था। देहरादून की आरती जस्ट डायल के जरिए रैकेट चला रही थी। छापेमारी के दौरान आरती मौके पर नहीं मिल...