शिवम सिंह, जनवरी 13 -- यूपी के गोरखपुर के बांसगांव इलाके में अजब मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों का पिता शादी के सात साल बाद लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गया। ताज्जुब यह कि पत्नी को दो साल बाद इसकी भनक लगी। उसके बाद उसके वैवाहिक जीवन में भूचाल आ गया। पत्नी का आरोप है कि प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद काम करने वाले युवक ने पिछले साल मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। पत्नी ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और पति से हर्जाने की मांग की है। अर्जी दूसरे पक्ष से भी दाखिल की गई है। मामला कोर्ट में है। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति का उसके प्रति कोई लगाव नहीं था। वह आए दिन मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। पत्नी के अनुसार, पति का व्यवहार सामान्य नहीं था और वह अक्सर अजीब हरकतें करता था, जिससे घर का माहौल खराब रहत...