नई दिल्ली, मई 12 -- झारखंड के जमशेदपुर में डिमना बस्ती निवासी नूडल्स कंपनी के मालिक व व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार के पांच माह से लापता होने में नई जानकारी सामने आई है। सेक्सटॉर्शन के तहत उन्हें ब्लैकमेल किया गया था। साइबर शातिरों ने पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नंबरों से उन्हें कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए जेनरेट होते हैं। पिछले साल एक दिसम्बर को मुजफ्फपुर पहुंचे उद्योगपति तीन दिसम्बर से गायब हैं। नगर थाने में उनकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये वसूलने के बाद साइबर शातिरों ने शैलेन्द्र के मोबाइल को हैक कर विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर के मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए और उनसे भी उनके नाम पर पैसे मांगे। यह जानकारी शैलेंद्र के पुत्र आदित्य कुमार और मुजफ्फरपुर नगर थाने में एफआईआर क...