मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेक्सटॉर्शन गिरोह के जालसाजों ने एक युवक को फंसाने का प्रयास किया। पुलिस बनकर फ्रॉड ने युवक को काल की। इसके बाद उसे अश्लील वीडियो भेजी गई। उधर से कहा गया कि उसने कई लड़कियों को इस तरह का वीडियो भेजा है। उसके खिलाफ दिल्ली के थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसे यहां आना होगा। इस तरह से युवक को डराया धमकाया गया। मामले में युवक ने सदर थाने में शिकायत की है। इसमें दिल्ली के एक थाना के एसआई राजेश यादव को आरोपित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...