नई दिल्ली, जून 19 -- दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन और बैंकिंग धोखाधड़ी में शामिल एक आपराधिक गिरोह का खुलासा करते हुए इससे जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष और विपिन कुमार के रूप में हुई है, जो कि साइबर अपराधियों को सिम कार्ड और सिंथेटिक बैंक खाते मुहैया कराते थे, साथ ही जो रैकेट को सक्रिय रखने में अहम भूमिका निभा रहे थे। पुलिस के अनुसार मनीष एक मोबाइल सिम आउटलेट के लिए पॉइंट-ऑफ-सेल एजेंट है, जिसे बायोमेट्रिक डेटा में हेरफेर करके सिम कार्ड जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने ग्राहकों की जानकारी के बिना आधार पहचान पत्र के आधार पर धोखाधड़ी से सिम कार्ड सक्रिय किए और उन्हें साइबर अपराधियों को मुहैया कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से ...