लखनऊ, मई 31 -- चौक पुलिस ने विधि छात्र को ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटार्शन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सर्राफ और लॉन संचालक भी शामिल है। आरोपितों ने एक युवती की मदद से छात्र को मिलने के लिए बुलाया था। इस बीच युवती ने आपत्तिजनक हालत में वीडियो रिकार्ड की। जिसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहे थे। सभासद का भतीजा एलएलबी का छात्र है। करीब दो माह पूर्व छात्र की दोस्ती स्नैपचैट के जरिए सुम्बुल कमाल से हुई थी। 11 फरवरी को सुम्बुल ने मुलाकात के लिए बुला कर आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड की थी। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि छात्र ने कुछ मोबाइल नम्बर दिए थे। जिनकी कॉल डिटेल खंगालने पर सेक्सटार्शन गिरोह से जुड़े बान वाली गली निवासी सर्राफ रितेश वर्मा, ठाकुरगंज निवासी जेबीपी लॉन संचालक फैज और मोती मस्जिद निवासी एसी म...