लखनऊ, मई 15 -- चौक कोतवाली में विधि छात्र ने स्नैपचैट फ्रेंड के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर 51 लाख रुपये मांगने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित युवती के साथ कई युवक भी शामिल हैं। छात्र को फंसाने के लिए युवती ने चौक मिलने के लिए बुलाया था। युवक की कार में बैठने के बाद युवती ने एलएलबी में दाखिले की बात शुरू की। इस दौरान ही आरोपित युवती ने कपड़े हटा दिए और छात्र के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर ली। चौक निवासी छात्र के चाचा सभासद हैं। पीड़ित के मुताबिक दो माह पूर्व सुम्बुल कमाल नाम की आईडी से स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने एक्सेपट कर लिया। कई दिनों तक बातचीत होती रही। 11 फरवरी को युवक मां के साथ खरीदारी करने चौक बाजार गया था। तभी सुम्बुल कमाल का स्नैपचैट पर मैसेज आया। पूछने पर युवती ने कहा कि उसे भी एलएलबी करनी है। दाखिला कैसे होगा। इस संबंध में बात करन...