रांची, अप्रैल 30 -- रांची। सेक्रेड हार्ट स्कूल हुलहुंडू की छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में एकबार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल 149 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी। रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कुल 51 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। रिद्धि बर्णवाल को सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अंशिका प्रिया और अनन्या मौलिक ने बराबर 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर सृजा सिंह ने तृतीय स्थान 97.8 प्रतिशत प्राप्त किया। प्राचार्या सिस्ट जोस्फिन खाखा ने सभी सफल छात्राओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...