कोडरमा, फरवरी 13 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। सेक्रेड हार्ट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में लगातार अनुपस्थित रह रहे सदस्यों,पदाधिकारी के स्थान पर नए पदाधिकारी और सदस्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। इसमें मौसमी विश्वास को बतौर नए अध्यक्ष और आरिफ अंसारी को नए उपाध्यक्ष चुना गया। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 इस स्कूल के लिए उपलब्धियां से भरा रहा। खेल से लेकर एकेडमी के क्षेत्र में भी कई सारी उपलब्धियां बच्चों ने स्कूल के लिए हासिल की। बैठक में स्कूल की वार्षिक परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त करने पर विचार- विमर्श किया गया। इस वर्ष स्कूल का शैक्षणिक सत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया। म...