कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में मंगलवार को स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन कोलकाता के प्रेम गोपाल दास शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए और सच बोलने, धैर्य रखने तथा ध्यान और मेडिटेशन से एकाग्रता बढ़ाने की सीख दी। उन्होंने एक भजन भी प्रस्तुत किया। असेंबली में इस्कॉन पुणे के डॉ. केशव और हजारीबाग के वीरभद्र भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...