कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में अंकित आनंद, आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक पास गणित विशेषज्ञ सुभाष कुमार, एनआईटी जमशेदपुर के जूलॉजी विशेषज्ञ अमरनाथ सिंह, आईआईटी धनबाद के इनॉर्गेनिक व फिजिक्स विशेषज्ञ मोहित कुमार तथा बॉटनी विशेषज्ञ हरिशु कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। आईआईटीयन अंकित आनंद ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, पढ़ाई की रणनीति और याद करने की तकनीकों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग या किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना है तो निरंतर मेहनत जरूरी है। विशेषज्ञों की टीम ने घोषणा की ...