रांची, दिसम्बर 19 -- रांची। सेक्रेड हार्ट स्कूल, हुलहुंडू में 18-19 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर एल्फ्रेड कुजूर, विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि सिस्टर सुषमा बेक व सिस्टर लिली पल्लिपुर्थ उपस्थित रहीं। समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, समूहगान और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण क्रिसमस नाटक रहा, जिसके माध्यम से प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। प्रधानाचार्या ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों की जानकारी दी और शिक्षकों व अभिभावको...