कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता सेक्रेड हार्ट स्कूल में आयोजित दस दिवसीय टेक्नोवा आई टी फ़ेस्ट 2025-26 का समापन गुरुवार को हुआ। इस आईटी फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, नवाचार, तार्किक सोच और डिजिटल रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। फेस्ट के दौरान कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार, कुलपति, कैपिटल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि टेक्नोवा-आईटी फेस्ट विद्यार्थियों के लिए केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उनकी रचनात्मकता, नवाचार और तकनीकी सोच को विकसित करने का सशक्त...