कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचारपूर्ण नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित 'आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह होटल रैडिसन ब्लू, राँची में आयोजित किया गया, जिसमें आईआईएम राँची के निदेशक ने पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में झारखंड और देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक शिक्षाविद्, प्राचार्य और निदेशक उपस्थित थे। सम्मान प्राप्ति के बाद निदेशक प्रमोद कुमार ने इसे अपने व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे स्कूल परिवार की सफलता बताया। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने भी इसे विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक और छात्र की मेहनत का परिणाम बताया और भविष्य में सर्वांगीण विकास के लिए सत...