कोडरमा, मार्च 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । राष्ट्रीय गोल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में 276 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीते। इसमें क्लास छह से 10 वीं के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में क्लास छह की दिव्याशु ने नेशनल रैंक 45 और जोनल रैंक 8, सातवीं के अभिनव ने नेशनल रैंक 28 और जोनल रैंक 8, आठवीं के वीर प्रताप ने नेशनल रैंक 35 और जोनल रैंक 6,नौंवी के निहाल ने नेशनल रैंक 134 और जोनल रैंक 26, 10 वीं की तनीषा ने नेशनल रैंक 195 और जोनल रैंक 15 हासिल कर अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र, उपहार दिए किए गए। जबकि दिव्यांशु, अभिनव, वीर प्रताप को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए संस्था की ओर से विशेष पु...