कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। निदेशक प्रमोद कुमार ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक महत्व है। यह पर्व हमें आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, शिक्षिका कामिनी सहाय, रूटिंग इंचार्ज दीपक सर्राफ, पवन ठाकुर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। निदेशक ने कहा कि भारत की समृद्ध परंपरा में रक्षाबंधन जैसे त्योहार आपसी रिश्तों को मजबू...