सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सेक्रेड हार्ट चर्च में फादर जॉन चिमन की पुरोहिताई के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य सिल्वर जुबली समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से फादर और सिस्टर पहुंचे तथा कार्यक्रम में शामिल होकर फादर जॉन को शुभकामनाएं दीं। समारोह की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें बाहर से आए पुरोहितों ने वचन सुनाया और लोगों को उपदेश दिया। इसके बाद परम प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीसी ग्रुप के सदस्यों ने पाठ प्रस्तुत किए और उनके महत्व को बताया। फादर जॉन चिमन ने उपस्थित ईसाई समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सबने मेरी 25वीं जुबली को भव्य बनाने के लिए जो सहयोग दिया, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम की तैयारी चर्च के बच्चों, अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने लगभग एक महीने तक की।...