संभल, जुलाई 6 -- चन्दौसी। जनपद लखीमपुर खीरी के लखनऊ पब्लिक स्कूल में चार जुलाई को आईसीएसई बोर्ड की जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद रोड स्थित सक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल चंदौसी के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम कर जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया। विजेताओं में अंडर 14 छात्रा वर्ग में अनन्या वार्ष्णेय, तेजस्वी गौतम, शिज़ा खान, परिधि रस्तोगी ने गोल्ड, अंडर 17 छात्रा वर्ग में दिव्यांशी प्रजापति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जबकि अंडर 14 छात्र वर्ग में शुभ ठाकुर गोल्ड, समर्थ सिल्वर मेडल, राघव पराशरी, गौतम मौर्य, मोहम्मद अफ्फान,अंडर 17 छात्र वर्ग में शमून अंसारी, पार्थ शर्मा, माधव पाराशरी, सार्थक पल, अंडर 19 छात्र वर्ग में शुभ संस्कार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। स्कू...