मेरठ, जुलाई 18 -- मेरठ कॉलेज में 15 जुलाई को स्थापना दिवस पर सेक्रेटरी विवेक गर्ग और छात्र नेता विजित तालियान के बीच तू-तू-मैं-मैं का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक-दूसरे को धकियाने की कोशिश के बीच अशोभनीय शब्दों का प्रयोग सुनाई दे रहा है। यह वीडियो हवन के कुछ देर बाद का बताया जा रहा है। पेड़ कटवाने के मुद्दे पर विवेक गर्ग और विजित तालियान के बीच तीखी बहस हो रही है। इस दौरान कॉलेज का प्रॉक्टोरियल बोर्ड से लेकर शिक्षक भी मौजूद दिख रहे हैं। बाद में बीच बचाव के बाद दोनों वहां से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...