जमशेदपुर, जून 27 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को जमशेदपुर परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने आरएसएस द्वारा सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द को संविधान से हटाने की मांग पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों ही शब्द संविधान की आत्मा है और इसकी बुनियाद बाबा साहेब अंबेडकर और जयप्रकाश नारायण ने रखी। इसका मतलब साफ है कि आरएसएस और बीजेपी दोनों को नहीं मानती है। ऐसे में बिहार चुनाव में बीजेपी किस मुंह से वोट मांगने जाएगी, जनता को इसका घ्यान रखना चाहिए। षाड़ंगी ने कहा कि आरएसएस के ही बनाए नीति और सिद्धांतों पर बीजेपी चलती है। ऐसे में प्रधनमंत्री को सामने आ कर अपना और पार्टी का स्टैंड क्लियर करना चाहिए, अन्यथा देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

हि...