गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-99 और 102 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए करीब आठ करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। इसके तहत अगले महीने में टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। अगले साल में इस मुख्य सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। इस मुख्य सड़क की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है। मौजूदा समय में इसकी हालत बदतर अवस्था में है। गुरुग्राम-झज्जर रोड बंद होने के चलते फिलहाल झज्जर का यातायात इस सड़क पर आकर द्वारका एक्सप्रेसवे से आकर मिलता है। स्थानीय निवासियों की तरफ से लंबे समय से इस मुख्य सड़क के पुन: निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। उनका कहना था कि वाहनों के चलने इस सड़क पर सारा दिन धूल उड़ती रहती है, जिस वजह से हजारों परिवार परेशान हैं। खासी परेशानी जी-99, सेक्टर-102 स्थ...