फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवादाता। सेक्टर-91 स्थित सूर्या नगर फेस दो के ई-ब्लॉक के पास अतिक्रमण से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्लॉक में जगह-जगह अवैध साप्ताहिक बाजार से जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों का भी जमावड़ा रहता है। सेक्टर-91 के सूर्या नगर ईस्ट ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान बीके चौधरी, महा सचिव शंकर प्रसाद आदि ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के अवैध अतिक्रमण आमजनों को काफी दिक्कत हो रही है। ई-ब्लॉक में दो सौ से अधिक परिवार रहते हैं। अधिकांश कामकाजी व्यक्ति हैं और फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा आदि शहरों में ड्यूटी करते हैं। लेकिन उन्हें आवागमन में अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-91 ईस्ट ब्लॉक में जलभराव के साथ कई परेशानी है। सेक्टर में ग...