बोकारो, फरवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 9 में संत गाडगे बाबा की 149वी जयंती मनाई गई। बोकारो जिला अध्यक्ष प्रमोद रजक व अन्य अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्जित श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा ने कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल जब्बार ने कहा कि हमारे सभी बहुजन समाज के लोगों के उनके बताएं मार्ग पर चलकर सपनों को हम पूरा कर सकते हैं। उनके अमूल्य विचार को हम सभी अपना कर हम बहुजन अपनी समाज को सेवा कर सकते हैं। मौके पर तुरी समाज के जिला अध्यक्ष श्रीकांत तुरी, रवि कुमार, वीरेंद्र रजक, नंदू राम, नाथू रजक, संजय दास, अमित कुमार, जुलेस दास, कुशल राज, उत्तम, रंजीत रजक, मोहनलाल रजक, शैलेश दास, रीना देवी, सृष्टि कुमारी, सोनाली देवी सहित अन्य उपस्थित...