बोकारो, दिसम्बर 21 -- सेक्टर 9 आवासीय कार्यालय में संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सबसे पहले संत गाडगे महाराज के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद रजक ने की। कहा कि संत गाडगे महाराज ने अपने जीवन में सभी प्रकार के सुख सुविधाओं को त्याग कर समाज को ही अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने लोगों को स्वच्छ रहने मेहनत करने व बच्चों को शिक्षा देने की प्रेरणा समाज को दी। मौके पर संजय कुमार रजक, प्रदीप कुमार रजक, संजीव रजक, सरोज कुमार, सुमन रजक, नंदू कुमार, निखिल कुमार, आयुष कुमार, रिंकू देवी, राखी देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, राजकुमारी, निक्की कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...